Fact Check: पाकिस्तान में नकली नोटों का कारखाना, जानें वीडियो की सच्चाई

Fact Check: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ समय पहले ही 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया था। जिन लोगों के पास भी 2 हजार रुपये के नोट हैं, वो सितंबर तक बैंक जाकर नोट बदल सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर 50 और 200 रुपये के नकली नोटों के प्रिंट की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो प्रिंटिंग प्रेस में 50 रुपये और 200 रुपये के नए नोटों के बनाने के दावे के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि ये नोट पाकिस्तान में लघु उद्योग के रूप में छापे जा रहे हैं।
वीडियो में एक व्यक्ति नोटों के बंडलों का ढेर लगाता हुआ देखा जा सकता है। और उसके पीछे प्रिंटिंग मशीन भी देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत है। वीडियो में दिख रहे नोट भारतीय मुद्रा की तरह जरूर दिख रहे हैं, लेकिन वे नकली नोट नहीं बल्कि गेम वाले नोट हैं, जो बच्चों के खेलने के लिए यूज किए जाते हैं। वीडियो में दिख रहे नोटों पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही नोटों पर से नंबर भी गायब हैं। ऐसे में यह सिद्धहोता है कि भारतीय नोट की नकली मुद्रा बनाने की कोशिश नहीं की जा रही हैं।
Also Read: केंद्र सरकार की स्कीम पर 3 लाख रुपये का मिल रहा लोन, जानें सच्चाई
आपको बता दें कि भारतीय करेंसी से मिलती-जुलती किसी भी प्रकार की सामग्री रखना या बनाना गैरकानूनी है और यह कानून द्वारा दंडनीय अपराध माना गया है। इससे पहले भी 2018 में यही वीडियो वायरल हुआ था, उस दौरान यह दावा किया गया था कि नोट बांग्लादेश में छापे जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS