Free Cooking Stove Scheme: मुफ्त मिल रहा सोलर चूल्हा, जानिये सच

Free Cooking Stove Scheme: सोशल मीडिया (social media) पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी महिलाओं को मुफ्त में सोलर स्टोव देगी। इसके साथ ही इस मैसेज में स्टोव पर 10 साल की गारंटी मिलने की भी बात बोली गई है। वायरल मैसेज में मौजूद तस्वीर के मुताबिक सरकार ने यह फैसला फ्री कुकिंग स्टोव योजना (free cooking stove scheme) के तहत किया है। परन्तु क्या सच में सरकार महिलाओं को फ्री सोलर स्टोव (free solar stove) देने जा रही है। चलिए देखते हैं कि इस वायरल दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।
फ्री स्टोव योजना जैसी कोई योजना नहीं है
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि सरकार अगर कोई भी स्कीम लॉन्च करती है या फिर किसी योजना में बदलाव करती है, तो उसकी पूरी जानकारी खुद देती है। ऐसे में फ्री स्टोव योजना के बारे में न ही तो हमें किसी तरह की कोई जानकारी मिली है और न ही सरकार ने अपनी तरफ से ऐसी कोई जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: युवाओं को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, सोशल मीडिया पर लिंक के साथ वायरल हुआ मैसेज
दावा: फ्री कुकिंग स्टोव योजना के तहत सभी महिलाओं को सरकार फ्री में सोलर स्टोव देगी जिसकी 10 साल की गारंटी होगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 24, 2023
🔸 यह दावा फ़र्ज़ी है।
🔸 केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/aDnaqJYBKC
फर्जी है फ्री स्टोव का दावा
सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी (PIB) ने इसका फैक्ट चेक करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर फ्री स्टोव मिलने के दावे को खारिज किया है। PIB के अनुसार यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने यह क्लियर कर दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है।
फर्जी मैसेज से रहे सावधान
अगर आपको भी इस तरह का कोई भी मैसेज सोशल मीडिया या ईमेल पर मिले तो आप उसे पूरी तरह जांचे किए बिना उस पर भरोसा न करें। इसके साथ ही अगर उस मैसेज का कोई लिंक हो, तो उसे बिल्कुल भी ओपन न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS