Fact Check : 6 महीने के लिए फ्री मिल रहा है रिचार्ज, जानिए वायरल मैसेज का सच

Fact Check : ऐसा बहुत बार होता है जब हमें मोबाइल पर या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ्री रिचार्ज के नाम पर कई मैसेज आते हैं। जिसमें कई बार लिंक भी दिए होते हैं। परन्तु वो कितने सही होते हैं और कितने गलत यह हम नहीं जानते। अब ऐसा ही एक फ्री रिचार्ज का मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक वेबसाइट 6 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है। यह ऑफर सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही है। चलिए अब जानते हैं कि आखिर ये मैसेज कितना सही है।
क्या है वायरल मैसेज
यह मैसेज social media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा हुआ है कि मैंने 6 महीने का रिचार्ज फ्री में इस वेबसाइट से कर लिया तुम भी करवा लो अभी कुछ टाइम तक ही ऑफर रहेगा। इसके बाद नीचे रिचार्ज के लिए लिंक भी दिया हुआ है।
क्या है मैसेज की सच्चाई
जब इसकी पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि तेजी से वायरल होने वाला यह मैसेज फेक है। इसकी एक वजह यह है कि इसमें क्लियर नहीं लिखा हुआ कि यह किस कंपनी का रिचार्ज है। साथ ही दिए गए लिंक का URL भी काफी शॉर्ट है, इसका साफ मतलब यह है कि लिंक संदेहास्पद है। इसके बारे में जब ज्यादा सर्च किया गया तो किसी भी भरोसेमंद वेबसाइट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। न ही किसी मोबाइल नेटवर्क की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी मिली। आपको बता दें कि किसी भी मोबाइल कंपनी की तरफ से ऐसा कोई मैसेज और लिंक नहीं दिया गया है।
इस तरह के किसी भी मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें। साथ ही मैसेज के साथ दिया गया लिंक यूजर्स को अनजान वेबसाइट पर ले जा सकता है। वहां पर फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। इससे किसी की निजी जानकारी भी हैक हो सकती है। काफी बार हैकर और ठग इस तरह के लुभावने मैसेज के साथ फिशिंग लिंक भेजकर लोगों को फंसाते हैं।
अगर कोई इस तरह के लिंक पर क्लिक करता है तो यूजर का डेटा चोरी होने की संभावना रहती है। ऐसे में यूजर का अकाउंट खाली हो सकता है। अगर कोई कंपनी इस तरह का ऑफर निकालेगी तो उसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स पर जरूर होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS