Fact Check : केंद्र सरकार सबको देगी Free Smartphone, जानें सच्चाई

Fact Check For Free Smartphone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) आम लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती हैं। इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने लिए सरकार कई बार सोशल मीडिया का सहारा भी लेती हैं। इसी के चलते आपको सोशल मीडिया पर कई सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के बारे में विज्ञापन या फिर मैसेज देखने को मिल जाएंगे। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के साथ सोशल मीडिया पर ठगी करते हैं। अब ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार एक योजना के तहत सभी नागरिकों को फ्री में स्मार्टफोन (Free Smartphone) देने जा रही है। चलिए Fact Check के जरिए जानते हैं इस दावे की सच्चाई आखिर क्या है।
क्या है इस वायरल मैसेज में
दरअसल Sarkari Vlog नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार एक नई योजना प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना 2023 चला रही है। इस योजना के तहत सरकार हर किसी नागरिक को फ्री में स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रही है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सरकार ने बाकायदा काफी तरह के स्मार्टफोन को चुनकर एक लिस्ट बना ली और वो उसमें से चुनकर लोगों को स्मार्टफोन देंगे।
ये भी पढ़ें: क्या सच में 28 दिनों का फ्री Mobile Recharge दे रही केंद्र सरकार, जानिए हकीकत
⚠️Fraud Alert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 18, 2023
'Sarkari Vlog' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना 2023’ के तहत केंद्र सरकार सभी को फ्री में स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रही है#PIBFactCheck
▶️ यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️ यह धोखाधड़ी का प्रयास है, कृपया सावधान रहें pic.twitter.com/SbhXUp4q1c
वीडियो का Fact Check
जब PIB ने इस मैसेज का Fact Check किया तो उन्होंने इसे पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया। PIB ने Fact Check करते हुए अपने ट्वीट में यह दावा किया कि यह वीडियो फर्जी है और यह धोखाधड़ी का एक प्रयास है। दरअसल, काफी बार इस तरह के वीडियो के साथ कुछ लिंक भी शेयर किए जाते हैं। उन लिंक के जरिए आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। आप उन दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के पास चली जाएगी। इससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है या फिर पर्सनल जानकारी भी कई बार सार्वजनिक डोमेन पर चली जाती है, जो चिंता का विषय हो सकता है। इस योजना को लेकर PIB ने सबको सावधान रहने और लिंक को आगे शेयर न करने के लिए कहा है।
बता दें कि किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ऐसे ही किसी भी खबर को बिना चेक किए उस पर भरोसा न करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS