Fact Check : इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत है तो इस हेल्पलाइन पर न करें भरोसा, लोगों को किया जा रहा गुमराह

Fact Check : सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कुछ भी डालो वो पलक झपकते ही वायरल हो जाता है। ऐसे में कई बार तो यह अच्छा साबित होता है, लेकिन कई बार इसकी वजह से लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ती है। यहां पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि वायरल सूचनाएं सही हैं या फर्जी। अब ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि भारत सरकार ने देश में खून की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह मैसेज कितना सही है और कितना नहीं, चलिए जानते हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। उसमें लिखा हुआ है कि 104 पर फोन करें यदि आपको खून की आवश्कता है। चार घंटे के अंदर खून उपलब्ध करवाया जाएगा वो भी आपके 40 KM के ब्लड बैंक से। इसके लिए आपको भटकने की जरुरत नहीं है। 450 एक बोलत खून और ट्रांसपोर्ट का 100 रुपये आपको देना होगा। इस टोल फ्री नंबर पर आप स्वास्थ्य संबंधी सहायता ले सकते हैं। इस पोस्ट को करने के पीछे एक उद्देश्य है कि किसी भी जरूरतमंद को समय पर खून मिल जाए। अगर आप को यह पोस्ट फॉरवर्ड के लायक लगती है तो इसे फॉरवर्ड जरूर करें। इसके मैसेज में आस्थानेट की एक फेसबुक आईडी भी शेयर की गई है।
दावा:भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1⃣ 0⃣ 4⃣ "ब्लड ऑन कॉल" लॉन्च किया है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 7, 2023
☑️यह दावा भ्रामक है
☑️भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है
☑️ कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है pic.twitter.com/wFKl8FHnQq
पड़ताल
PIB फैक्टचेक ने जब इस मैसेज की सच्चाई का पता लगाया, तो यह मैसेज पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। फैक्ट चेक में यह दावा किया गया कि ये भ्रामक है। भारत सरकार ने ऐसी कोई भी शुरुआत नहीं की है। PIB फैक्ट चेक ने साथ में ये भी पुष्टि की कि कुछ राज्यों में इस नंबर का इस्तेमाल विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है, तो ऐसे में कुल मिलाकर यह दावा पूर्ण रूप से भ्रामक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS