Fact Check: केंद्र सरकार की स्कीम पर 3 लाख रुपये का मिल रहा लोन, जानें सच्चाई

Fact Check: केंद्र सरकार की स्कीम पर 3 लाख रुपये का मिल रहा लोन, जानें सच्चाई
X
Fact Check: सोशल मीडिया पर सरकारी योजना की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड पर 3 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा हैं। जानें इस वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई...

Fact Check: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जनता के लिए अलग- अलग स्कीम जारी की जाती है। इन स्कीमों को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार आज के समय में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मस, विज्ञापनों आदि का सहारा लेती है। लेकिन इंटरनेट के दौर में फेक स्कीमों को अक्सर सोशल मीडिया पर उनके सही होने के दावे किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा जारी होने के दावे के साथ स्किम की एक पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आधार कार्ड पर केंद्र सरकार 3 लाख रुपये का लोन दे रही है।

पोस्ट में किए गए दावों को जब केंद्र सरकार की उपलब्ध योजनाओं से मिलाया गया, तो यह दावा झूठा निकला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक कर बताया कि यह योजना पूरी तरह से गलत है। केंद्र सरकार की योजना को लेकर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत हर किसी को आधार कार्ड पर 3 लाख रुपये का लोन मिल रहा है। लेकिन जांच के बाद यह पता चला कि यह दावा फर्जी है।

प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने कहा कि पीएमओ की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। पीआईबी ने कहा, "यह दावा फर्जी है। " इसके अलावा PIB ने लोगों से यह भी कहा कि बिना जांच-पड़ताल के ऐसी योजनाओं पर भरोसा न करें और आधार संबंधित कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है। लोग इसके बहकावें में न आएं।

Tags

Next Story