Fact Check : क्या सच में 2025 तक बांग्लादेश से भी ज्यादा गरीब हो जाएगा भारत, हुआ खुलासा

Fact Check : सोशल मीडिया पर IMF की ताजा विश्व आर्थिक आउटलुक में तथाकथित एक रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि साल 2025 तक भारत पड़ोसी बांग्लादेश से भी ज्यादा गरीब हो जाएगा। तेजी से वायरल हो रही इस रिपोर्ट में आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि भारत एक उज्ज्वल स्थान बना हुआ है और 2023 के वैश्विक विकास में करीब 15 फीसदी तक योगदान देगा। क्या सच में भारत 2025 तक बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा, चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट की सच्चाई।
2025 तक ज्यादा गरीब हो जाएगा भारत
IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2025 तक भारत तरक्की के मामले में बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा। इसकी वजह से भारत में गरीबी बढ़ जाएगी। वायरल हो रही इस रिपोर्ट की जब पीआईबी की टीम ने पड़ताल की तो यह पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह दावा फर्जी है। IMF ने इस तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तरह की किसी भी खबरों पर बिना पुष्टि किए भरोसा ना करें।
It is being falsely claimed that as per IMF's latest World Economic Outlook, "India will be poorer than Bangladesh by 2025 & is no more a developing nation" #PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 3, 2023
✅India remains a ‘bright spot’ & contribute 15% of global growth in 2023: IMF MD Kristalina Georgieva pic.twitter.com/82rDIcyxU4
भ्रम फैलाने की कोशिश
इसके साथ ही PIB के फैक्ट चेक पेज पर IMF की एमडी क्रिस्टालिना जॉजीर्वा के एक बयान भी कोट गया है। इसमें IMF की एमडी कह रही है कि भारत वैश्विक अर्थवयवस्था में ब्राइट स्पॉट बना रहेगा और साल 2023 में वैश्विक विकास में 15 फीसद योगदान करेगा। ऐसे में सरकार ने साफ किया कि IMF ने कहा है 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.1 फीसद रहेगी। क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने माना कि वैश्विक सुस्ती के बावजूद भारत चमकता सितारा बना रहेगा। भारत ने वास्तव में डिजिटलाइजेशन की दुनिया में अपने कदम बढ़ाए, जिससे महामारी के असर से बाहर निकलने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का मौका पैदा हुआ। ऐसे में यह साफ है कि इस ट्विटर पोस्ट पर जो दावे किए गए, वो पूरी तरह से गलत और भ्रम फैलाने वाले हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS