PM Ladli Laxmi Yojana के तहत लड़कियों को मिलेंगे 1.80 लाख रुपये, जानिए सच

PM Ladli Laxmi Yojana : देश के लोगों के हित का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार (central government) और राज्य सरकारें काफी सारी योजनाएं (schemes) चलाती रहती हैं। इन योजनाओं के तहत बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों का पर खासा ध्यान दिया जाता है, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इसी सिलसिले में अब सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (pradhan mantri ladli laxmi yojana) के तहत देश की हर 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के बैंक खाते में केंद्र सरकार 1.80 लाख रुपये जमा करेगी। इस वीडियो में योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की बात भी कही गई है।
यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो
इस वीडियो को Government Gyan नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस पर अभी तक कई हजार व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि यह वीडियो लगभग 3 महीने पहले पोस्ट किया गया था। वीडियो में बताया गया कि केंद्र सरकार साल 2023 से 18 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खाते में 1.80 लाख रुपये जमा करेगी। इसमें हैरानी की बात ये है कि इसके बारे में न तो सरकार ने कोई जानकारी दी और न ही किसी न्यूज में इसका जिक्र हुआ। आमतौर पर सरकार अपनी किसी भी योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए उसका काफी प्रचार भी करती है।
ये भी पढ़ें: युवाओं को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, सोशल मीडिया पर लिंक के साथ वायरल हुआ मैसेज
'Government Gyan' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना' के तहत 18 वर्ष से कम उम्र की सभी लड़कियों को सीधे खाते में ₹1,80,000 मिलेंगे#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 29, 2023
🔸यह दावा फर्जी है
🔸केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है | pic.twitter.com/CBOSC2om13
PIB बताई सच्चाई
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब लोगों को इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन हो रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए PIB Fact Check ने खुद इसको संज्ञान में लिया और इसकी पड़ताल शुरू कर दी। PIB Fact Check की पड़ताल में पता चला कि Government Gyan नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई वीडियो फर्जी है। PIB ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए बताया कि वीडियो में किया गया दावा फर्जी है और केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS