Fact Check : क्या आपको भी इंडेन की गैस एजेंसी खोलने के लिए आया लेटर, जानें क्या बोला IOCL

Fact Check : यह तो आप सब बहुत अच्छे से जानते होंगे कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है। यह कंपनी तेल, पाइप लाइन और प्राकृतिक घरेलू गैस जैसी सुविधाएं देती हैं। साथ ही, कई बार इस कंपनी के लोगों के लिए डीलरशिप आवेदन भी निकलते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर IOCL के नाम से एक दावा किया जा रहा है। उसमें यह कहा जा रहा है कि इंडेन गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो रहा है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आईओसीएल की तरफ से इंडेन गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए आवेदन जारी हो चुका है। इसके साथ ही इस लेटर में ये भी दावा किया गया कि डीलरशिप लेने के लिए आपको पहले प्री-अप्रूव्ड कराना होगा। इस बाद लेटर में लोगों से इंडेन गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करने को निर्देश दिया गया है। लेटर में लिखा गया कि एजेंसी डीलरशिप/डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए प्री-अप्रूवल किया जा रहा है। इसके लिए जल्द से जल्द KYC करने की बात कही गई है। बताया गया है कि इस KYC सत्यापन के लिए कुछ दस्तावेजों को जमा करना होगा, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और आपकी पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि। इसके बाद नीचे एक A/C नाम खाता संख्या, IFSC कोड दिया गया है, जिसमें आवेदन करने वालों को खाते में शुल्क जमा करने के लिया कहा गया है।
A #Fake letter issued in the name of IOCL is claiming to provide pre-approval for dealership of Indane Gas Agency & is asking for KYC documents #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 21, 2023
✔️ @IndianOilcl has not issued this letter.
✔️ Kindly visit ‘https://t.co/cUm17l1jPp’ for authentic information pic.twitter.com/AO0U8etgp4
पड़ताल
चलिए अब जानते हैं आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है। जब PIB की तरफ से भी इसका फैक्ट चेक किया गया, तो उसमें पाया गया कि ये जानकारी पूरी तरह भ्रामक है। सरकार या फिर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल हो रहा ये दावा फर्जी है। IOCL ने भी लोगों से ऐसी कोई जानकारी शेयर करने की बात से इनकार किया है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो या फिर लेटर आता है, तो उस पर यकीन न करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS