Fact Check : केंद्र सरकार ने निकाली RSBY में कई पदों पर भर्तियां, जानिए वायरल लेटर का सच

Fact Check : जब भी कोई सरकारी नौकरी की भर्ती निकलती है तो उसकी सूचना अलग-अलग विभाग की ओर से उनकी वेबसाइट पर जारी की जाती है। ऐसे में अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अधिसूचना तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भर्तियां निकाल रखी है। साथ ही इसमें दो अलग-अलग पदों के लिए आवेदन भी मांगे हैं। चलिए जानते हैं इस वायरल नोटिफिकेशन की सच्चाई क्या है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में भर्ती का दावा
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना या फिर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक हेल्थ स्कीम है, जिसको साल 2018 में पूरे भारत मे लागू किया गया था। दरअसल इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। ऐसे में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भर्तियों की एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में RSBY ने 189 सहायक-स्तर और 196 मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए भर्ती के बारे में बताया है। साथ ही https://rsby.ind.in/vacancies वेबसाइट के जरिए आवेदन करने और उम्मीदवारों से 600 रुपए की फीस की मांग भी की जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एक सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है, जो बीमा कवरेज देते है।
A #fake website 'https://t.co/sNmaLXo7tM' is inviting applications in the name of Rashtriya Swasthya Bima Yojana & is asking for a fee of ₹600 #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 21, 2023
✔️The scheme has been subsumed under AB-PMJAY
✔️Posts in RSBY are filled through the Admin Division of @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/SdZWuxeTvL
लेकिन हम आपको बता दें कि इस वायरल सरकारी नौकरी के दावे की हकीकत कुछ अलग ही है। ऐसा ही कोई मैसेज अगर आपके पास भी आया है तो उसे इग्नोर करें। क्योंकि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानि PIB ने इस नौकरी और वेबसाइट का फर्जी बताया है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक फर्जी वेबसाइट https://rsby.ind.in/vacancies राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम पर आवेदन आमंत्रित कर 600 रूपये की फीस मांग रही है। ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने ऐसी किसी भी तरह की कोई भी नौकरी नहीं निकाली है। इस फर्जी वेबसाइट का सरकार से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया है कि RSBY में पद स्वास्थ्य मंत्रालाय के एडमिन डिवीजन के माध्यम से ही भरे जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS