Fact Check: बिपरजॉय तूफान के कारण जामनगर हुआ जलमग्न, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact check: बिपरजॉय तूफान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है बिपरजॉय तूफान। यह वीडियो गुजरात जामनगर से सामने आया है। वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि वीडियो को ऊंचाई से रिकॉर्ड किया गया है। कैप्शन के अनुसार, तूफान का असर जामनगर में भी दिखाई पड़ा और तेज बारिश के कारण पूरा इलाका पानी से डूब गया। वीडियो के द्वारा समझा जा सकता है कि इलाके की स्थिति कितनी भयावह है।
इंटरनेट के इस दौर में ऐसी वीडियो तेजी से वायरल होती है और स्पेशली जब लोग पहले से परेशान और डरे होते हैं। इस वीडियो को @IamPoojaSingh2 नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है और इस वीडियो को अब तक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Shocking #ViralVideo from Gujarat 🙏🙏👇
— Pooja Singh (@IamPoojaSingh2) June 15, 2023
Massive Flood broke out in the village of Jamnagar in #Gujarat due to #CycloneBiparjoy
Heart Breaking 💔#Gujaratcyclone#CycloneAlert #Biporjoy #biporjoycyclonenews #Dwarka #Arabian_sea #TejRan pic.twitter.com/2hPIlca77M
वीडियो में किया जा रहा दावा
सोशल मीडिया यूजर ने बिना जांच पड़ताल के इसको चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के समय अपने अकांउट पर शेयर करना शुरू कर दिया, जिसके कारण वीडियो चर्चा का विषय बन गई। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गुजरात जामनगर में बिपारजॉय की वजह से भारी नुकसान हुआ है। सितंबर, 2021 की वीडियो को हालही का बताकर शेयर किया जा रहा है। 2021 में गुजरात में आई बाढ़ से जामनगर प्रभावित हुआ था, जिसे साइक्लोन बिपरजॉय बताया जा रहा है।
Also Read: फिल्म Adipurush को लेकर छिड़ा नया विवाद, शिक्षिका ये गलती कर हुई ट्रोल, वीडियो वायरल
फैक्ट चेक
मी़डिया रिर्पोट के अनुसार, फैक्ट चेक में यह ज्ञात हुआ कि यह वीडियो गलत है। पड़ताल के दौरान यह भी साबित हुआ कि वीडियो की लोकेशन जामनगर है, लेकिन यह वीडियो पुराना है। पहली बार इस वीडियो को 13 सितंबर, 2021 को पोस्ट किया गया था। जून 2023 को इसको रिपोस्ट किया गया है।
सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर बिपरजॉय तूफान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो को भले ही जून 2023 में रिपोस्ट किया गया है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहली बार 2021 में शेयर किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS