Fact Check: क्या सच में फेसबुक मेटा लीक कर सकता है आपका डेटा, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: ऐसा नहीं है कि फेक न्यूज सोशल मीडिया के आने के बाद फैलना शुरू हुए हैं। पहले भी झूठी खबरों (जैसे मुंह नोचवा के किस्से, बर्फ बनने की अफवाह आदि) के पंख हुआ करते थे। बस फर्क इतना हुआ है कि पहले लिखित रूप में न होकर मौखिक रूप में होता है। इसके बाद जब सोशल मीडिया आया, तो इन खबरों को फैलने में मात्र कुछ घंटे ही लगते हैं। ये पोस्ट वास्तव में इतने ज्यादा शेयर किए जाते हैं कि इन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है कि खबर वास्तव में सही है या गलत।
फेसबुक को लेकर एक ऐसी ही एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक का मेटा वर्जन आपके पर्सनल डेटा का उपयोग कर सकता है। इसके लिए आप पोस्ट कर उसे सूचित कर दें कि वह आपके डेटा का उपयोग न करें। अगर ऐसा करता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
फेसबुक यूजर्स के अकाउंट पर ये पोस्ट देखने को मिल रही है कि मैं (नाम) फेसबुक को अपनी तस्वीरों, अपनी जानकारी या अपने प्रकाशनों, अतीत और भविष्य दोनों, मेरी या जहां मैं दिखाई देता हूं, का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूं। इस कथन के अनुसार, मैं फेसबुक को अपना नोटिस देता हूं, इस प्रोफाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरी जानकारी, फोटो का खुलासा करना, कॉपी करना, वितरित करना, देना, बेचना या मेरे खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। इस प्रोफाइल की सामग्री निजी है और गोपनीय जानकारी। गोपनीयता का उल्लंघन कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है (यूसीसी 1-308-1 1 308-103 और रोम कानून)।
झूठ या सच
वायरल हो रहे इस पोस्ट की जब जांच की गई, तो सामने आया कि मेटा फेसबुक ऐसा कुछ नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक को लेकर वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से गलत है। इस पोस्ट को शेयर न करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसको लेकर 27 नवंबर, 2012 को फेसबुक के न्यूजरूम सेक्शन ने एक बयान जारी कर वायरल मैसेज गलत बताया था।
Also Read: Cyber Crime के नाम से यूजर्स को आ रहे धमकी भरे मेल, जानिए सच्चाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS