Fact Check: PM Mudra Yojana के तहत 1 लाख के लोन के लिए देने होंगे 2000 रुपये, जानें सच्चाई

Fact Check: PM Mudra Yojana के तहत 1 लाख के लोन के लिए देने होंगे 2000 रुपये, जानें सच्चाई
X
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपए तक का गारंटी लोन फ्री चाहिए तो 2000 रुपये बतौर शुल्क जमा करने होंगे।

PM Mudra Yojana Loan : केंद्र सरकार की तरफ से रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए pm mudra yojana लाई गई है। इस योजना के तहत लोग बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं। इस योजना को खासकर युवाओं के लिए बनाया गया है। अब इसी योजना को लेकर एक मैसेज social media पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आपको pm mudra yojana के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन चाहिए, तो आपको 2000 रुपये बतौर लोन सुरक्षा बीमा के रूप में जमा करने होंगे। चलिए जानते है इस मैसेज की सच्चाई।

क्या है मैसेज

बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर pm mudra yojana का एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपए तक का गारंटी लोन फ्री चाहिए तो आपको 2000 रुपये बतौर शुल्क जमा करने होंगे, जिसे सरकार ऋण सुरक्षा बीमा शुल्क के रूप में ले रही हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, तो पहले उसकी सच्चाई जान लीजिए। pib ने इस मैसेज का fact check किया है। अब इस फैक्ट चेक में यह पाया गया है कि वायरल हो रहा यह दावा बिल्कुल गलत है। सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर किसी तरह का कोई सुरक्षा बीमा शुल्क नहीं लेती।

pib ने बताया है कि यह दावा गलत है और इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। ऐसे में अगर आप दिए गए QR कोड पर पैसे भेजते हैं, तो आप फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे। इस तरह के फ्रॉड से बिल्कुल सतर्क रहें। किसी भी तरह का लोन पाने के लिए अपने पर्सनल डीटेल्स और बैंकिंग डीटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।

क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना

खुद का कारोबार शुरू करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट सरकार लोगों को पीएम मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। सरकार इस लोन को तीन कैटेगोरी शिशु, किशोर और तरुण में देती है। शिशु लोन में 50,000 रुपये का लोन होता है। किशोर लोन में 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक की राशि मिलती है, जबकि तरुण लोन में 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

Tags

Next Story