Fact Check : दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में PM Modi ने पहनी इस्लामी टोपी, जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

Fact Check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई नगर निगम के एक कार्यक्रम और नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन के लिए मुंबई गए थे। इस दौरान वो बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। अब इसी कार्यक्रम से संबंधित PM Modi की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो इस्लामी टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामी टोपी पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। चलिए जानते हैं इस वायरल तस्वीर की सच्चाई आखिर क्या है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर छाई हुई है, जिसमें वो इस्लामी टोपी पहने हुए दिख रहे हैं। इस ट्वीट को कुछ समय पहले Shenaz नाम के एक अकाउंट ने भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि भक्त लोग ही जवाब देंगे। नीचे मोदी की वायरल तस्वीर भी नजर आ रही है।
Bhakt log hi Jawab denge pic.twitter.com/sUVELSjPeW
— Shenaz (@WeThePeople3009) February 13, 2023
क्या है तस्वीर का सच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मारोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया था। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के एक शैक्षणिक संस्थान के एक नए परिसर का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी नजर आ रहे हैं।
Delighted to join the programme to mark the inauguration of the new campus of @jamea_saifiyah in Mumbai. @Dawoodi_Bohras pic.twitter.com/whzwwXGhjM
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2023
इस कार्यक्रम की कई तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर पर भी आपको इस कार्यक्रम की तस्वीर मिल जाएगी। किसी में भी प्रधानमंत्री मोदी इस्लामी टोपी पहने हुए नजर नहीं आ रहे हैं। हमारी जांच में ये दावा झूठा पाया गया है। वायरल हो रही इस तस्वीर को एडिट कर के तैयार किया गया है। तेजी से वायरल की जा रही यह तस्वीर फेक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS