Fact Check : राहुल गांधी ने सत्याग्रह का मतलब बताया, बोले- सत्ता के रास्ते को कभी नहीं छोड़ना, जानिए वीडियो की सच्चाई

Fact Check : सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए महात्मा गांधी के सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी नहीं छोड़ने से है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुन भी सकते हैं। इस वीडियो की सच्चाई आखिर क्या है, क्या इसे एडिट किया गया है या राहुल गांधी ने सच में ऐसा कुछ बोला है, चलिए जानते हैं।
वीडियो में क्या बोले राहुल
इस वायरल वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि महात्मा गांधी कहते थे… सत्याग्रह की बात करते थे। सत्याग्रह का मतलब... सत्याग्रह का मतलब... सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो। बस इसके बाद वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कई बड़े-बड़े नेता भी शामिल हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ के महासचिव ओपी चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि धिक्कार है शहजादे को… मैंने भी IAS की परीक्षा में फिलॉसफी सब्जेक्ट लिया था और थोड़ा-बहुत गांधीवाद पढ़ा था। लेकिन, शहजादे का यह कौन सा गांधीवाद है। यह सत्याग्रह की कौन सी परिभाषा है, जो कहती है कि सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो।
पड़ताल
वायरल हो रहे राहुल के इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह राहुल के भाषण का एक छोटा-सा हिस्सा है, जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही। दरअसल, जब हमने उनके इस वीडियो को खोजा तो पाया कि सत्याग्रह का मतलब बताते समय राहुल गांधी की जुबान फिसल गई थी। परन्तु उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली। लेकिन, वायरल वीडियो में गलती सुधारने वाला हिस्सा काट दिया गया। दरअसल, आपको बता दें कि ये कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन का वीडियो है, जो 24 से 26 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित हुआ था।
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में 26 फरवरी को भाषण दिया था। यह वीडियो भी उसी भाषण का हिस्सा है। आपको कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी राहुल के इस भाषण का पूरा वीडियो देखने को मिल जाएगा। वीडियो में राहुल करीब 35 मिनट पर महात्मा गांधी के बताए सत्याग्रह मार्ग पर चलने की बात करते हैं। इसी दौरान एक जगह वो कहते हैं कि सत्याग्रह का मतलब, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो। हालांकि उन्होंने इसके तुरंत बाद ही अपनी गलती सुधार ली और कहा कि सॉरी सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो।
निष्कर्ष
वायरल हो रहा ये वीडियो आधा-अधूरा है, जिसे तेजी से वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि राहुल के गलती सुधारने वाले वाक्य को जानबूझकर हटा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS