Fact Check: वंदे भारत ट्रेन की छत से टपका पानी, छाता लेकर दिखा ड्राइवर

Fact Check: वंदे भारत ट्रेन की छत से टपका पानी, छाता लेकर दिखा ड्राइवर
X
Vande Bharat Fact Check: सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोको पायलट ट्रेन में छाता लेकर बैठा नजर आ रहा है। चलिये इस पोस्ट की हकीकत जानते हैं...

Fact Check: वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन को लेकर अक्सर कोई न कोई खबर सुर्खियों में बनी रहती है। अब फिर एक बार इसे लेकर एक दावा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इसे काफी सारे लोगों ने शेयर भी किया है। उन्हीं में से एक नम्रता दत्ता नाम की यूजर ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि वंदे भारत ट्रेन की निर्माण क्वालिटी इतनी बेकार है कि इसकी छत से पानी टपक रहा है। शेयर फोटो में देखा जा सकता है कि एक लोको पायलट यानी ट्रेन चालक इंजन में छाता खोल कर बैठा हुआ है।

फोटो शेयर करने के साथ ही उस यूजर ने इसे पीएम मोदी (PM Modi) को भी टैग किया है, जिसमें लिखा है कि प्रिय narendramodi कृपया बातें बनाना बंद करें। साफ तरह से दिख रहा है कि आप कुछ भी ठीक से करने में सर्वथा अक्षम हैं। केरल में हुए वंदे भारत के उद्घाटन के पहले दिन ट्रेन की छत से बारिश का पानी रिसाव होने लगा। यह फोटो शब्दों से बढ़कर है।

क्या है इस फोटो का सच

यह खबर काफी वायरल हो रही थी, ऐसे में इसकी पड़ताल करना तो बनता था। जब हमने इसकी पड़ताल शुरू की तो यह पाया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से शेयर की जा रही यह तस्वीर भ्रामक है। ट्रेन चालक की इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक आर्टिकल मिला, जो साल 2017 का था। उस आर्टिकल में यह बताया गया कि ट्रेन की छत से पानी रिसने का यह वाकया धनबाद झारखंड के पास का ही है।

ये भी पढ़ें: बांग्‍लादेश का Video कनार्टक चुनाव से जोड़कर किया Viral, जानें हकीकत

सोशल मीडिया पर ही हमें इससे जुड़ा एक वीडियो भी मिला, जिसमें लोको पायलट छाता लगाकर ट्रेन चलाते हुए दिखाई दे रहा था। वहीं इस दौरान दूसरा साथी इस घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आया। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि यह वीडियो वंदे भारत ट्रेन का नहीं बल्कि धनबाद रेल मंडल की पैसेंजर ट्रेन का है।

निष्कर्ष

ऐसे में ये साफ हो गया कि वीडियो और फोटो शेयर करके वंदे भारत ट्रेन के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। इस घटना का वंदे भारत से कोई लेना देना नहीं है।

Tags

Next Story