Fact Check : आज से राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा गेहूं, जानिए क्या है वीडियो की हकीकत

Fact Check : आज से राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा गेहूं, जानिए क्या है वीडियो की हकीकत
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 यानि आज से राशन कार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।

Fact Check : केंद्र सरकार देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मुहैया करा रही है। इस राशन का वितरण कोविड काल से किया जा रहा है। राशन वितरण उन्हें किया जाता है, जो आर्थिक रूप से समर्थ नहीं होते। सरकार इस राशन वितरण की अवधि में लगातार विस्‍तार कर रही है। लेकिन, इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 यानि आज से राशन कार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा। चलिए जानते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई आखिर क्या है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर Technical blog नाम से एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में होली पर महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा देने की बात कही गई है। साथ ही यह दावा किया गया है कि गेहूं की जगह अब 3 बड़े लाभ मिलेंगे। जी हां, वीडियो में बताया गया है कि 1 मार्च 2023 यानि आज से ही राशन कार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।

पड़ताल

जब PIB ने इस वीडियो का Fact Check किया तो इसमें पाया है कि यह वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। भारत सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों को गेहूं देना बंद करने जैसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लोग इस तरह के भ्रामक वीडियो और मैसेज से सावधान रहें। साथ ही इस तरह के किसी भी वीडियो की सच्‍चाई जानें बिना किसी को इसे आगे नहीं भेंजे।

सोशल मीडिया से फैलती हैं फेक खबरें

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जहां लोग थोड़े से लाइक और व्यूज पाने के लिए इस तरह के वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कई इसी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें तरह-तरह की जानकारी भी तुरंत मिल जाती है। कई बार इसी तरह के वीडियो देख लोगों के बीच भ्रम पैदा हो जाता है। ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही इस तरह की या अन्य भी कोई वीडियो बिना जांचे आगे शेयर नहीं करनी चाहिए।

Tags

Next Story