Fact Check: अगर आपके पास भी है 500 रुपये का यह नोट तो जानें RBI का नया अपडेट

Fact Check: अगर आपके पास भी है 500 रुपये का यह नोट तो जानें RBI का नया अपडेट
X
Fact Check: इंडियन करेंसी को लेकर अक्सर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसमें यह भरोसा करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी खबर सच है और कौन सी भ्रामक होती हैं। जानिए 500 रुपये के वायरल पोस्ट की सच्चाई।

Fact Check: डिजिटल पेंमेट प्रोसेस होने के बाद भी हम सभी लोग जरूरत के लिए अपने घर में कैश रखते हैं। 2000 की करेंसी का सर्कुलेशन बंद होने के बाद से इंडियन करेंसी को लेकर फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसकी वजह से आम जनता परेशान हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर इंडियन करेंसी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है कि जिस नोट में हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास है।

मार्केट में दो तरह के नोट

500 रुपये के नए नोट आने के बाद से मार्केट में दो तरह के नोट देखने को मिल जाते हैं। इन दोनों नोटों में थोड़ा सा अंतर है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि इन नोटों में एक नोट को नकली है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट देखने को मिली। जिसमें नोटों के बारे में जानकारी साझा की गई थी।

पीआईबी फैक्ट चेक

पीआईबी ने फैक्ट चेक कर यह बताया कि वीडियो पूरी तरह से गलत है। दोनों नोट पूरी तरह से चलन में है। और दोनों नोट मार्केट में चल रहे हैं।

Also Read: बारिश में सड़क के बीच डांस करता कपल, वीडियो हुआ वायरल

पीआईबी ने यह भी बताया है कि आरबीआई ने कहा है कि मार्केट में चल रहे दोनों ही नोट वैलिड हैं। अगर आपके पास ऐसे नोट है तो परेशान न हो। ऐसे अफवाहों पर भरोसा न करें। ऐसी फेक न्यूज को अपनाने से ऑफिशियल साइट जरूर चेक करें। बिना सच्चाई जानें किसी भी स्किम पर भरोसा न करें।

Tags

Next Story