Fact Check: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद से मुस्लिम स्टेशन मास्टर फरार, पढ़िये वायरल पोस्ट का सच

Fact Check: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बारे में एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि जहां दुर्घटना हुई, वहां का स्टेशन मास्टर एक मुस्लिम व्यक्ति था और फरार हो गया है। ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 275 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस भयावह दुर्घटना को इसे सांप्रदायिक एंगल से जोड़ा जा रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस ट्रेन हादसे की जांच भी शुरू कर दी है। ऐसे में स्टेशन मास्टर के मुस्लिम होने और हादसे के बाद फरार होने के पीछे बड़ी साजिश होने की अफवाहों को बल मिला है। स्टेशन मास्टर का नाम मोहम्मद शरीफ अहमद बताया जा रहा है। उन्हें लेकर जो पोस्ट वायरल हो रही हैं, चलिये इसके पीछे की हकीकत बताते हैं।
ट्विटर पर वायरल हो रही पोस्ट में ओडिशा के बालासोर जिले के पास ट्रेन दुर्घटना में एक समुदाय द्वारा साजिश का आरोप लगाया गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं। ओडिशा ट्रेन दुर्घटना स्थल के पास का स्टेशन मास्टर मुस्लिम व्यक्ति नहीं था।
यह भी पढ़े: Odisha Train Accident: ममता ने कटक जाकर पीड़ितों को दिया चेक, किया नौकरी का वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के करीब के स्टेशन मास्टर का नाम एसबी मोहंती है। ऐसे कई स्टेशन मास्टर हैं, जिन्हें ओडिशा ट्रेन दुर्घटना स्थल के पास बहनागा रेलवे स्टेशन पर नियुक्त किया गया है, लेकिन दुर्घटना के समय एसबी मोहंती स्टेशन पर मौजूद थे। एसके पटनायक ने कहा कि एसपी मोहंती हादसे के दौरान स्टेशन पर तैनात थे, हादसे की जांच के लिए उन्हें खुर्दा रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ हो जाएगा कि मोहंती की वजह से हादसा नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS