Fact Check: पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना से तेलंगाना हुआ बाहर, जानिए खबर का सच

Fact Check: पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना से तेलंगाना हुआ बाहर, जानिए खबर का सच
X
सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मित्र योजना के तहत स्थापित किए गए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्कों की सूची से तेलंगाना को बाहर कर दिया गया है।

Fact Check : भारत में इस समय टेक्सटाइल सेक्टर को ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने पर काम किया जा रहा है। इसकी वजह से लाखों युवाओं को नौकरी मिल पाएगी। इसी वजह से हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के 7 राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। परन्तु इसी बीच अब एक न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि इस लिस्ट से तेलंगाना को बाहर कर दिया गया है। चलिए जानते हैं इस खबर में आखिर कितनी सच्चाई है।

तेलंगाना हुआ बाहर

बता दें कि केंद्र सरकार ने सात राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, एमपी, गुजरात और यूपी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी दी है। इसकी घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने बताया था कि देश के 7 राज्यों में टेक्सटाइल पार्क को स्थापित किया जाएगा। परन्तु इसी बीच अब TelanganaToday की रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि पीएम मित्र योजना के तहत स्थापित किए गए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्कों की सूची से तेलंगाना को बाहर कर दिया गया है।

PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई

इस बारे में PIB की टीम ने फैक्ट चेक किया। तो उसमें यह बताया गया कि TelanganaToday का मेगा टेक्सटाइल पार्कों की सूची से तेलंगाना को बाहर करने वाला दावा पूरी तरह से झूठा है। बता दें कि वारंगल, तेलंगाना मेगा टेक्सटाइल पार्कों के लिए चयनित किए गए 7 स्थलों में से एक है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि उस न्यूज रिपोर्ट में किया गया दावा पूरी तरह से झूठा है।

एक ही जगह से होगा काम

ऐसा कहा जा रहा है कि देश के 7 राज्यों में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क से यहां पर करीब 14 लाख से ज्यादा नई जॉब्स के अवसर खुलेंगे। इन टेक्सटाइल पार्क को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि यहां कपड़ों का सारा काम एक ही जगह पर होगा। कपड़े को तैयार करने से लेकर मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट तक सारा काम एक जगह से ही किया जाएगा।

Tags

Next Story