Fact Check : विदेशी बच्चों ने गाया रामायण का टाइटल सॉन्ग, जानें हकीकत

Fact Check : विदेशी बच्चों ने गाया रामायण का टाइटल सॉन्ग, जानें हकीकत
X
Ramayan Title Track Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो को देख कर यह दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश शो में दो बच्चों ने रामायण का टाइटल ट्रैक गया है।

Ramayan Title Track Fact Check : सोशल मीडिया (social media) पर कई तरह के फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें से कुछ सही तो कुछ फर्जी होते हैं। कई बार इस तरह के फर्जी वीडियो का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं होता है। अब इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि एक अमेरिकी टीवी शो (american tv shows) में दो ब्रिटिश बच्चों ने रामायण का टाइटल ट्रैक गाया, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि कैसे दो बच्चे एक टीवी शो में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे है। इसे देखने के बाद आपको अब तक तो यह पता चल ही गया होगा कि यह बाहर के देश का वीडियो है। इसमें ये दोनों टीवी सीरियल रामायण का टाइटल ट्रैक (ramayan title track) हम कथा सुनाते राम शक्ल गुणधाम की सुनाते हुए दिख रहे हैं। उनका ये गाना सुन कर वहां मौजूद लोग और शो के जज को आप भावुक होता हुआ देख सकते हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है।

एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि Indian idol जैसा ब्रिटिश show में ब्रिटिश बच्चों ने रामायण सीरियल का टाइटल song गाया और इसके बाद सब की आंखों में अश्रुधारा आने लगी।

ये भी पढ़ें: PNB सब्सिडी में 6 हजार रुपये जीतने का मौका, जानें सच

वीडियो का फैक्ट चेक

इसके बाद वायरल हो रहे इस वीडियो की हमने पड़ताल शुरू की। इसके बाद हमने कीफ्रेम की मदद से सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया, तब हमें वहां पर एक यूट्यूब चैनल का वीडियो मिला। उस वीडियो के मुताबिक, यह वीडियो साल 2014 के ब्रिटेन गॉट टैलेंट (britain got talent) में परफॉर्म करने वाले दो बच्चों का है। उनका नाम Leondre Devries और Charlie Lenehan है। यह जोड़ी Bars and Melody नाम से भी प्रसिद्ध है। ऐसे में यह साफ हो गया कि इस वीडियो के एक हिस्से को एडिट करके वायरल किया गया है।

जब आप इसका ओरिजिनल वीडियो देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि Leondre और Charlie एक अंग्रेजी रैप करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके रैप सुनकर जज और लोग भावुक हो जाते हैं।

Tags

Next Story