Fact Check : मुंबई में नाई जिहाद के नाम पर गिरफ्तार हुए दो युवक, जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

Fact Check : सैलून में शेविंग और कटिंग करवाने के बाद उस्तरे, रेजर और ट्रिमर आदि की साफ-सफाई की जाती है, लेकिन सोचिए अगर कोई ये कहे कि कुछ मुस्लिम धर्म के नाई साजिश के तहत एचआईवी के विषाणु वाले ब्लेड से हिंदुओं की शेविंग और कटिंग कर रहे हैं, तो आप क्या कहेंगे। जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का तो यही कहना है। ट्विटर, फेसबुक पर कुछ ऐसे ही पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मुंबई की मस्जिदों में मुस्लिम नाइयों को ट्रेनिंग दी जा रही है। वो शेविंग करते समय एचआईवी विषाणु से संक्रमित ब्लेड से हिंदुओं की त्वचा में हल्का-सा चीरा लगा दें।
क्या है मामला
सिर्फ इतना ही नहीं इस ट्वीट के साथ दो लड़कों की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसपर लिखा है कि नाई जिहाद में पकड़ा पुलिस ने। इसके साथ ही ब्रेकिंग न्यूज बांद्रा मुंबई भी लिखा हुआ है। ट्विटर पर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई नाई जिहाद एक मुल्ले ने पुलिस के सामने कुबूल किया। मस्जिदों में नाई जेहाद के लिए हिंदुओं को एड्स के ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाने के लिए सिखाया जाता है। ज्यादा लडकों को युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी को यह बताना है कि वो हिंदू नाई से ही शेविंग और कटिंग करवाएं।
मुंबई नाई जिहाद एक मुल्ले ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि मस्जिदों में नाईजेहाद के लिए हिंदुओं को एड्स के ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाने के लिए सिखाया जाता है और ज्यादा लडको को युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी लोगों को बताना है कि हिंदू नाई से ही शेवींग व कटिंग करवाये pic.twitter.com/UnVFCyeVrQ
— ANIL KUMAR MITTAL (@ANILKUM05405587) February 28, 2023
पड़ताल और निष्कर्ष
वायरल खबर का फैक्ट चेक करने पर यह पाया गया कि यह तस्वीर साल 2013 की है, कुछ वेबसाइट और अन्य जगहों पर मिली खबरों के अनुसार पुलिस ने दो युवकों को चोरी के क्रेडिट कार्ड खरीदने के आरोप में पकड़ा था। वहीं, मुंबई में हाल-फिलहाल में इस तरह की कोई भी घटना सामने नहीं आई है। कथित फोटो और नाई जिहाद को लेकर किया जा रहा यह दावा झूठा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS