Fact Check : मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही है 6,000 रुपये भत्ता, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

Fact Check : इन दिनों एक सवाल काफी चर्चाओं में बना हुआ है, कि क्या केंद्र सरकार बेरोजगारों को भत्ता दे रही है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि इससे जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने लगभग 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है। आपने भी इस तरह का मैसेज अपने या किसी अन्य के पास देखा होगा। तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस मैसेज का सच क्या है।
क्या है मैसेज
Whatsapp पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि सरकार का नया फैसला... अब बेरोजगारों को 6000 रुपये हर महीने जीवन यापण के लिए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। अपने मोबाइल से ही अभी लिंक से रजिस्ट्रेशन करके अपना नाम लिस्ट में जुड़वाएं। इस मैसेज के बाद नीचे एक लिंक दिया गया है।
PIB ने किया फैक्ट चेक
PIB ने इस मैसेज का फैक्ट चेक करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है। कृपया ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें।
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 20, 2023
▶️यह मैसेज फर्जी है।
▶️भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही।
▶️कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/w0mfOyEAMI
इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले दस बार सोच ले। अगर आपको उसमें कुछ भी संदिग्ध लगे तो उस पर क्लिक न करें। साथ ही आप इसके बारे में साइबर सेल को जरूर सूचित करें। आप अपनी जानकारी संभालकर रखें। अगर कंप्यूटर या स्मार्टफोन में इस तरह की कोई जानकारी है तो उसे पासवर्ड या फिर पैटर्न से सुरक्षित रखें। कई बार सामान्य पैटर्न को साइबर हैकर आसानी से तोड़ लेते हैं। अगर आपका डिवाइस कहीं खो जाता है तो उस स्थिति में आप अपने डाटा को हटाने के लिए कुछ व्यवस्था जरूर बनाएं, ताकि उसे साइबर हैकर से सुरक्षित रखा जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS