Fact Check : केंद्र सरकार सभी बेटियों को देगी 1.80 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला

Fact Check : केंद्र सरकार सभी बेटियों को देगी 1.80 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला
X
एक यूट्यूब वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को 1,80,000 रुपये की नकद राशि मिलेगी। पढ़िये इस खबर की सच्चाई...

Fact Check : देश के हर आम इंसान को सरकारी योजनाओं के बारे में पता चले और उससे उन्हें फायदा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें भी जबरदस्त प्रमोशन करती हैं। इसके अलावा और भी कई कम्युनिकेशन के ऐसे माध्यम हैं, जिनके जरिए इन योजनाओं को लोगों को बताया जाता है। न्यूज चैनल, अखबार और डिजिटल मीडिया आदि माध्यमों से लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाता है। हालांकि कई बार लोग इनका गलत फायदा उठाकर ठगी भी कर लेते हैं। अब YouTube पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है। चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई क्या है।

जान लें पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर Government Gyan नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि बेटियों को दी जाने वाली 1.80 लाख रुपये की रकम सीधे उनके माता-पिता के बैंक खाते में आएगी। हालांकि, इस यूट्यूब चैनल पर जिस सरकारी स्कीम के तहत बेटियों को 1 लाख 80 हजार रुपये दिए जाने की जानकारी दी जा रही है, उस स्कीम के बारे में न तो किसी सरकार ने और नहीं ही किसी अन्य माध्यम से इस योजना के बारे में बताया गया है। ऐसे में यह कितना सच है यह जानना जरुरी है।

पड़ताल

जब इस मामले में PIB ने फैक्ट चेक किया, तो यह पाया गया कि तेजी से वायरल हो रहा यूट्यूब चैनल का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इस बारे में PIB ने ट्वीट करते हुए बताया कि वीडियो में जिस प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना की बात बताई जा रही है वह योजना फर्जी है। उन्होंने आगे लिखते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Tags

Next Story