Fact Check: Cyber Crime के नाम से यूजर्स को आ रहे धमकी भरे मेल, जानिए सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया जहां एक तरफ लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान भी झेलने पड़ रहे हैं। आज के समय में अधिकतर लोग पूरा समय फोन पर बिताते हैं। खबरों को पढ़ने से लेकर ऑफिस तक का हर एक काम मोबाइल फोन पर करते हैं। टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में फ्रॉड केसेस के तरीके भी मॉर्डन हो गए हैं, जिसकी वजह से सही और गलत खबरों के बीच अंतर कर पाना मुश्किल हो गया है।
इस अपराधों को रोकने के लिए साइबर क्राइम नाम की संस्था शुरू की गई, जो लोगों की मदद कर सके। लेकिन अब इसको भी लेकर फ्रॉड के किस्से सामने आने लगे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आप साइबर क्राइम के द्वारा भेजे गए मेल पर जवाब नहीं देते हैं तो उचित कार्रवाई की जा सकती है। वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि भारतीय पुलिस सेवा की साइबर अपराध इकाई आपसे तुरंत आपके खिलाफ संलग्न हुए मामले में आपको तुरंत कोर्ट जजमेंट का जवाब देने का अनुरोध करती है।
Received a similar email from Indian Cyber Crime Coordination Centre❓
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 4, 2023
Be cautious ‼️#PIBFactCheck
▶️ These emails are #Fake
▶️ No such email is being sent by any agency of the Government of India
▶️ Lodge your cyber crime related complaints here👇
🔗https://t.co/Z24NnBsrPl pic.twitter.com/XRMErSWbUf
जब पोस्ट की जांच की गई तो यह पोस्ट पूरी तरह से गलत निकला। इस पोस्ट की पड़ताल कर पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि वायरल खबर पूरी तरह से अफवाह है। कृपया ऐसे मैसेज या मेल पर भरोसा न करें, क्योंकि साइबर क्राइम संस्था की तरफ से ऐसा का कोई भी मेल नहीं भेजा गया है। इस प्रकार के मेल पर विश्वास न करें। अच्छे से जांच कर ही उस मेल का रिप्लाई करें। वर्ना यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Also Read: फर्जी खबरों के चलते इन यू-ट्यूब चैनलों को किया गया बंद, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS