Fact Check: पेट्रोल टैंक को पूरा भरने पर हो सकता है धमाका, जानें सच्चाई

Fact Check: पेट्रोल टैंक को पूरा भरने पर हो सकता है धमाका, जानें सच्चाई
X
Fact Check: सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल की एक पोस्ट को वायरल करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि अगर गर्मियों में पेट्रोल टंकी को फुल करवाया, तो ऐसी स्थिति में धमाका हो सकता है।

Fact Check : सोशल मीडिया (Social Media) पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) कंपनी की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर गर्मियों में पेट्रोल की टंकी को पूरा भर दिया जाए, तो ऐसी स्थिति में वाहन में धमाका हो सकता है। इस दावे को अब बहुत से लोग सच भी मान रहे हैं और लगातार इसे एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। परन्तु हम आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। साथ ही इसे गलत तथ्यों के साथ शेयर किया जा रहा है। बता दें कि इंडियन ऑयल की तरफ से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल कंपनी ने खुद एक ट्वीट कर इस दावे को पूरे तरीके से खारिज कर दिया है।

क्या है ये पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंडियन ऑयल (Indian Oil) के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक दावा काफी वायरल किया गया था। उस पोस्ट में लिखा गया था कि आने वाले दिनों में तापमान काफी ज्यादा बढ़ने वाला है, ऐसे में लोग अपने वाहन में पेट्रोल की टंकी को पूरा फुल ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे फ्यूल टैंक (Fuel Tank) में धमाका हो सकता है। इसके बाद जिसने भी ये पोस्ट देखी वो डर गया और इसे देखकर हर किसी के मन में कई सवाल आने लगे।

ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंडियन ऑयल ने खुद ही इस दावे को खारिज कर दिया। इस बारे में कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैक्सिमम लिमिट तक आप फ्यूल टैंक को भर सकते हैं, ऐसे में गर्मी हो या सर्दी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कंपनी ने यह जरूर कहा है कि वाहन के मैन्युफैक्चरर ने जो लिमिट बताई हो, उसका पालन जरूर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइप लाइन से कर रहे थे तेल चाेरी, जानें फिर क्या हुआ

अब इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि गर्मी या सर्दी वाहन में यूं ही कभी विस्फोट नहीं हो सकता। जो भी ऐसा दावा कर रहा है, वो सिर्फ इसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। इसके बाद कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप फ्यूल टैंक को फुल कर रहे हैं तो उसमें कोई विस्फोट नहीं होगा।

Tags

Next Story