Fact Check : Rahul Gandhi की कड़ी मेहनत का वीडियो वायरल, जानें फर्जी या सच

Fact Check : Rahul Gandhi की कड़ी मेहनत का वीडियो वायरल, जानें फर्जी या सच
X
Rahul Gandhi : सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वो कर्नाटक चुनाव के लिए घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। पढ़िये इस दावे के पीछे की सच्चाई...

Fact Check : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में अब कुछ ही समय बाकि रह गया है। ऐसे में अब हर कोई नेता और पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत उसमें झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ जनसभा कर रहे हैं, तो कुछ घर-घर जाकर लोगों को वोट के लिए कह रहे हैं। ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी शेयर किया जा रहा है। इसे देखने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी (rahul gandhi) कर्नाटक चुनाव में डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं। वो अपनी पार्टी के लिए घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। चलिए जानते हैं कि क्या सच में इस वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध है या नहीं।

क्या है वायरल वीडियो में

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Shantanu नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा गया है कि कर्नाटक चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गांधी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। चलिए अब देखते हैं कि इसकी पड़ताल करने पर क्या सामने आता है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election से पहले KGF बाबू समेत कई कांग्रेस नेताओं के घर IT की रेड

पड़ताल

जब हमने वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए इससे जुड़े कीवर्ड्स को सर्च करना शुरू किया, तो हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब पर यह वीडियो पोस्ट हुआ मिला। वहां पर इस वीडियो को मार्च 2023 में अपलोड किया गया है। उस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो केरल के वायनाड दौरे का है। वहीं इसके साथ ही हमें इससे जुड़े कई और वीडियो और तस्वीरें भी अन्य नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिली। उनमें भी यही जानकारी दी गई कि वीडियो केरल के वायनाड का है।

इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड में दौरा करने पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक निकायों के लगभग 300 निर्वाचित सदस्यों के साथ मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने वहां पर फातिमा माता मिशन अस्पताल के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन भी किया।

निष्कर्ष

हमारी पड़ताल में यह पाया कि राहुल गांधी के वायरल वीडियो को लेकर हो रहा यह दावा गलत है। वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है बल्कि ये तो केरल के वायनाड में के दौरे का है।

Tags

Next Story