Fact Check: विराट कोहली ने रेल दुर्घटना के पीड़ितों को दान किए 30 करोड़ रुपये, जानें सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस हादसे में करीब 275 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1000 से भी ज्यादा घायल हैं। तो चलिये आज के फैक्ट चैक में बताते हैं कि विराट कोहली के 30 करोड़ रुपये दान करने के दावे की सच्चाई क्या है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि विराट कोहली ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान किए हैं, लेकिन टीम इंडिया के क्रिकेटर ने समाचार या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिससे यह साबित हो सके।
यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने ओडिशा में रेल दुर्घटना के मृतकों की शिनाख्त की अपील की
राजनीति, फिल्म और खेल जगत से जुड़ी तमाम लोगों ने इस दर्दनाक एक्सीडेंट को लेकर दुख जताया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट के जरिये इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीड़ितों के लिए किसी भी प्रकार के दान करने की बात नहीं की। इसका मतलब है कि उनके द्वारा 30 करोड़ रुपये दान करने का दावा झूठा है। विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “ओडिशा में दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थना उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
बता दें कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना तब हुई, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन बालासोर जिले के पास डिरेल हो गई थी। इसके कई डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराए और वहां से गुजर रही सवारी गाड़ी के दो डिब्बों से भी टकरा गए। इस हादसे में 275 लोगों की मौतें होने की पुष्टि की गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS