Fact Check : क्या मई में फिर से लगेगा लॉकडाउन, जानिए वायरल खबर की सच्चाई

Fact Check : क्या मई में फिर से लगेगा लॉकडाउन, जानिए वायरल खबर की सच्चाई
X
सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मई में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा।

Fact Check : दुनिया समेत भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखकर अब लोगों के मन में यह सवाल आने लग गया है कि क्या फिर से एक बार देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर आपको कई तरह की अफवाह भी देखने को मिल जाएगी। हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल पर भी कहा गया कि अगले महीने मई में लॉकडाउन लग जाएगा। चलिए जानते हैं इस खबर में आखिर कितनी हकीकत है।

क्या है वायरल खबर में

कोरोना काल का समय काफी डरा देने वाला था। आज भी लोग जब उस वक्त को याद करते हैं, तो सिहर उठते हैं। ऐसे में अगर आपसे यह कहा जाए कि एक बार फिर से मई में पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा। जी हां, क्योंकि एक यूट्यूब चैनल Daily Trending News ने अपने वीडियो में यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर केंद्र सरकार अगले महीने यानी मई से पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है। इस खबर को कई यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया वालों ने शेयर किया है।

क्या है इस खबर की सच्चाई

जब PIB ने इस वीडियो की पड़ताल की, तो उन्होंने वायरल हो रहे इस वीडियो को फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB ने ट्वीट करते हुए कहा कि कृपया फर्जी खबरों से सावधान और सतर्क रहें। साथ ही, ऐसी खबरों को आगे साझा न करें। PIB के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर अक्सर फर्जी खबरों को लेकर ट्वीट आते रहते हैं, जिसमें वो उसकी पड़ताल करके लोगों को जागरूक करते हैं। अगर आप भी इस तरह की कोई खबर या वायरल मैसेज देखते हैं, तो उस पर विश्वास करने से पहले एक बार उसे चेक जरुर कर लें।

Tags

Next Story