Fact Check : केंद्र सरकार महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन और 9 हजार रुपये दे रही है, जानिए सच

Fact Check : केंद्र सरकार के नाम पर सोशल मीडिया अब कई फर्जी खबरों और योजनाओं का अड्डा बनता जा रहा है। इन खबरों और योजनाओं से लोगों का भला हो या न हो लेकिन कई बार इनकी वजह वो ठगे जरूर जाते हैं। अब ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन और पैसे दे रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या सच में केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना चलाई भी जा रही है या नहीं।
क्या है पूरा वायरल मैसेज
दरअसल एक यूट्यूब चैनल वीके हिंदी वर्ल्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि सरकार महिलाओं के बैंक खातों में 9 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर रही है। जब इस खबर की पड़ताल की गई तो जो सच सामने आया वो कुछ और ही था।
"VK Hindi World" नामक एक यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन और उनके बैंक खाते में ₹9,000 मिल रहे हैं #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 21, 2023
◼️यह दावा फ़र्ज़ी है
◼️भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/4VXpSMAOvv
पड़ताल
इस खबर के बारे में सच और झूठ पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की पड़ताल की। जिसका ट्वीट भी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। ट्वीट करते हुए PIB ने लिखा कि VK Hindi World नाम के एक यूट्यूब चैनल की वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन और उनके बैंक खाते में 9,000 रुपये मिल रहे हैं। यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
बता दें कि आजकल लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों के साथ वहां पर ठगी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए कभी भी किसी मैसेज और वीडियो पर बिना सोचे समझे भरोसा न करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS