Fact Check: देश के हर नागरिक को मिलेंगे 32,849 रुपये, जानें इस दावे में कितनी है सच्चाई

Fact Check: भारत सरकार गरीब परिवारों के लिए समय- समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई तरह की स्कीमों को लागू करती है, ताकि उन तक हर तरह से मदद पहुंच सके। इसके लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जाता है, ताकि लोग योजनाओं के प्रति जागरूक हो। इसी बीच सोशल मीडिया पर वित्त मंत्रालय के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार हर एक नागरिक को आर्थिक मदद के तौर पर पैसे दे रही है।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार सभी वर्गो के लिए तरह-तरह की स्कीमों को लागू करती है। हर तरह की स्कीमों को साझा करने के लिए इंटरनेट प्लेटफॉर्म का सहारा लेती है ताकि सभी को एक साथ जानकारी मिल सके। लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया को लोगों ने फ्रॉड करने का जरिया बना रखा है। इसी क्रम में एक पोस्ट मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया कि वित्त मंत्री लोगों की आर्थिक मदद के लिए उन्हें 32,849 रुपए दे रही हैं।
नीचे देखिए कि जब वायरल मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक ने पड़ताल की तो जांच में यह बात सामने आई की यह पोस्ट पूरी तरह से गलत है।
A message with a link claims to offer a benefit of ₹32,849 in the name of the Ministry of Finance as an aid to the poor class and is further seeking the recipient's personal details.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 7, 2023
▶️This message is FAKE
▶️No such benefit is announced by @FinMinIndia pic.twitter.com/5DQGcSgNIj
Also Read: भारत में सरकारी नौकरियों की भर्ती पर लगाई गई रोक, जानें सच्चाई
पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा ऐसी किसी भी प्रकार की स्कीम को साझा नहीं किया गया है। यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। कृपया ऐसी किसी प्रकार की स्कीम पर भरोसा न करें। भारत सरकार द्वारा जारी किसी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिशियल पर जाकर देखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS