Fact Check: आपके व्हाट्सएप चैट की स्क्रीनिंग कर रही सरकार, जानिए क्या है सच

Fact Check: आए दिन इंटरनेट पर लोगों को भ्रमित करने के लिए खबर वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर सही खबरों के बीच फेक खबरों को इस तरह बताया जाता कि वह खबर भी सच लगे। इसी वजह से लोग सही और गलत खबर के बीच फर्क नहीं कर पाते हैं। कुछ इसी तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें व्हाट्सएप को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही खबर में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार व्हाट्सएप पर होने वाली चैट या कॉल को रिकॉर्ड कर रही है। यदि कोई मैसेज सरकार को गलत या संदिग्ध लगेगा, तो वह तुरंत कार्रवाई करेगी और इसके साथ ही व्हाट्सएप के रूल में बदलाव किए गए हैं। व्हाट्सएप को लेकर कुछ समय पहले इसी तरह का एक दावा और किया गया था कि सरकार आपके व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर रही है। जिस का खंडन करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया था कि यह मैसेज गलत है। दोबारा इसी फेक न्यूज में फेर बदल कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सिंगल टिक का मतलब मैसेज सेन्ड हो चुका है। डबल टिक का मतलब मैसेज पहुंच चुका है। ब्लू टिक का मतलब मैसेज पढ़ा जा चुका है। वहीं, अगर तीन ब्लू टिक होते हैं तो इसका मतलब सरकार चैट पर नजर बनाए हुए है। दो नीले, एक रेड का मतलब सरकार एक्शन ले सकती है। एक ब्लू दो रेड टिक होने का मतलब सरकार यूजर के डाटा की निगरानी कर रही है। थ्री रेड टिक मतलब यूजर के खिलाफ एक्शन ले लिया गया है।
Claim: The Government of India has released a new #WhatsApp guideline to monitor chats and take action against people
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 30, 2023
#PIBFactCheck :
▪️ This message is #FAKE
▪️The Government has released no such guideline pic.twitter.com/QfinjvOEtu
Also Read: केंद्र सरकार कर रही कॉल रिकॉर्डिंग, जानिए क्या है वायरल सच
इन दावों का खंडन करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। सरकार ने ऐसी किसी भी प्रकार की गाइड लाइन जारी नहीं की है। व्हाट्सएप ने बताया कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक ऐसा फीचर है, जो सभी यूजर के लिए। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह निश्चत करता है कि आप जिस शख्स से बात कर रहे हैं केवल वही व्यक्ति आपके मैसेज पढ़ सकता अन्य कोई नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS