हरियाणा चुनाव से पहले सरकार ने बढ़ाई 21 फीसदी तक तनख्वाह, इन कर्मचारियों को होगा लाभ

हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर चीनी मिलों के कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई गई है। जिससे कर्मचारियों को हर साल करीब 33 करोड़ रुपये अधिक तनख्वाह मिलेगी।
हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने तनख्वाह संबंधी निर्देशों को लेकर शनिवार को जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने ट्विट कर सरकार के फैसलों के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक चीनी मिलों के दैनिक वेतन 14.29 फीसदी बढ़ाए जाने की घोषणा की है।
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने गत 1 अगस्त, 2017 से सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का बकाया देने। इनमें कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों के मासिक वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे इन कर्मियों को प्रतिवर्ष लगभग 90 लाख रुपये का वित्तीय लाभ होगा।
हरियाणा सरकार ने गत 1 अगस्त, 2017 से सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का बकाया देने और इनमें कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों के मासिक वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे इन कर्मियों को प्रतिवर्ष लगभग 90 लाख रुपये का वित्तीय लाभ होगा।
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) September 14, 2019
51 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
सरकार की तरफ से 51 हजार से अधिक आंगन वाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की जानकारी दी है। कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में कुल 51,412 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और इस निर्णय से 21.60 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ इन वर्करों को होगा।
हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में कुल 51,412 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और इस निर्णय से 21.60 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ इन वर्करों को होगा।
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) September 14, 2019
एसआईएम की 14 हजार बढ़ी तनख्वाह
चुनावों से पहले प्रदेश सरकार ने स्कूल इंफोर्मेशन मैनेजर्स (SIM) की तनख्वाह में बड़ा इजाफा किया है। कैप्टन अभिमन्यू ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्कूल इंफोर्मेशन मैनेजर्स का पारिश्रमिक 22050 रू से बढाकर 36050 रू मासिक कर दिया है। इन्हें 1000 रू मेडिकल भत्ता भी मिलेगा। हरियाणा में स्कूल इंफोर्मेशन मैनेजर्स के 1487 पद स्वीकृत हैं। सरकार के इस निर्णय से एसआईएम को वार्षिक करीब सवा 12 करोड़ का लाभ होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS