हरियाणाः सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 148 नकल के मामले दर्ज

हरिभूमि न्यूज.भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गुरुवार को हुई सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) भैतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में गुरुवार को नकल के 148 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 12 सुपरवाईज़र ड्यूटी से रिलीव किए गए। यह जानकारी बोर्ड प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल के चार केस पकड़े तथा परीक्षा केन्द्र राकवमावि. लोहारी जाटु-3 पर नियुक्त पर्यवेक्षक शिव कुमार, प्रवक्ता संस्कृत, रावमावि कुंगड़ को परीक्षा ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी व हिसार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के दो केस पकड़े। उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा नकल के 142 मामले दर्ज किए गए। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष एंव सचिव ने प्रदेश के परीक्षार्थियों को परीक्षाओं में नकल व अनुचित साधनों के उपयोग नही करने बारे नसीहत दी तथा अभिभावकों एवं पंचायतों से नकल-रहित परीक्षाओं का सफ ल संचालन करवाने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS