एक ही परीक्षा केंद्र पर दूसरे बच्चों की जगह परीक्षा देते पकडे़ गए 2 बच्चे

एक ही परीक्षा केंद्र पर दूसरे बच्चों की जगह परीक्षा देते पकडे़ गए 2 बच्चे
X
बोर्ड फ्लाइंग के आदेश पर पकड़े गए बच्चों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस के हवाले।
हरिभूमि न्यूज . गोहाना। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में मुंडलाना शैक्षणिक खंड के चिड़ाना गांव में एक ही परीक्षा केन्द्र पर दो बच्चे दूसरे बच्चों की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़े। इन बच्चों को बोर्ड की फ्लाइंग ने पकड़ा। केन्द्र अधीक्षक ने दोनों बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया। गोहाना सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया।

भिवानी से विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग दोपहर 12.40 बजे चिड़ाना गांव के राजकीय वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय में चल रहे परीक्षा केन्द्र पर छापा मारने के लिए पहुंची। परीक्षा कक्षा 10 की थी और हिन्दी विषय की थी। परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक होनी थी। परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक रोहतक की देव कालोनी के शिक्षक नरेन्द्र पुत्र दयानन्द हैं। जब बोर्ड की फ्लाइंग के सदस्य परीक्षा केन्द्र के रूम 3 में पहुंचे, वहां बिचपड़ी गांव के राजकीय वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश सुपरवाइजर के रूप में परीक्षा दे रहे थे। इस रूम में रोहतक के किलोई गांव के सुनील बैरागी पुत्र सूरजमल बैरागी को पकड़ा जो किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। इसी परीक्षा केन्द्र के रूम नम्बर 9 में बिचपड़ी गांव के ही एक निजी स्कूल के शिक्षक रणधीर सिंह सुपरवाइजर थे। इस कमरे में गोहाना के लाठ गांव का मनजीत पुत्र जयभगवान किसी दूसरे बच्चे की जगह परीक्षा दे रहा था। फ्लाइंग ने केन्द्र अधीक्षक को आदेश दिया कि वह पकड़े गए बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करवाए। दोनों बच्चों को पुलिस को बुला कर उसके हवाले भी कर दिया गया। पुलिस आरोपी बच्चों से पूछताछ कर रही है कि वे किन बच्चों की जगह परीक्षा देने के लिए आए थे।

Tags

Next Story