रेवाड़ी: बंदूक की नोक पर होटल मालिक से दो लाख रुपये की लूट

रेवाड़ी: बंदूक की नोक पर होटल मालिक से दो लाख रुपये की लूट
X
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक होटल मालिक से रुपये लूटने का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने मिलकर बाबा भारती होटल के मालिक से हथियार के बल पर 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक होटल मालिक से दो लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। जहां तीन आरोपियों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देकर बाबा भारती होटल के मालिक से पैसे लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहर के व्यक्ति नहीं था, बल्कि होटल मालिक के ही गांव का पड़ोसी है।

घटना के बाद होटल मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। जहां पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर होटल मालिक के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। यह पूरी घटना रेवाड़ी के NH-71 पर न्यू बाबा भारती होटल की है।

Tags

Next Story