3 साल की मासूम पर गिरी गर्म तेल की कढ़ाई, पापा के साथ जिद करके गई चवामिन खाने

3 साल की मासूम पर गिरी गर्म तेल की कढ़ाई, पापा के साथ जिद करके गई चवामिन खाने
X
फरीदाबाद में अपने पापा के साथ चवामिन खाने की जिद करके बाजार पहुंची 3 साल की बच्ची के साथ ही बेहद दुखद हादसा हो गया। मासूम के ऊपर गर्म तेल की कढ़ाई गिर पड़ी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

फरीदाबाद में अपने पापा के साथ चवामिन खाने की जिद करके बाजार पहुंची 3 साल की बच्ची के साथ ही बेहद दुखद हादसा हो गया। मासूम के ऊपर गर्म तेल की कढ़ाई गिर पड़ी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जिले के बिजोपुर गांव की एक तीन वर्षीय बच्ची उजाला रविवार की शाम अपने पापा के साथ चवामिन खाने बाजार गई थी। वह एक ठेले पर गई और कढ़ाई के किनारे ही खड़ी हो गई। इसी दौरान अचानक कढ़ाई उसके ऊपर पलट गई।

गर्म तेल के गिरने वहां उपस्थित लोग सहम गए। परिजन तुरंत भागकर बच्ची को बीके अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत नाजुक बताकर उसे दिल्ली के सफदरगंज के लिए रेफर कर दिया।

बच्ची के पिता ने बताया कि गर्म तेल से बच्ची की छाती और पेट पूरी तरह से झुलस गया। बच्ची की स्थिति नाजुक होने के कारण उसका इलाज अभी सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story