नारनौल: सरसों खरीद घोटाले में चारों मार्केट कमेटी के सचिव सस्पेंड

नारनौल: सरसों खरीद घोटाले में चारों मार्केट कमेटी के सचिव सस्पेंड
X
चंडीगढ से आए विभाग के मुख्य प्रशासक ने बृहस्पतिवार को दौरा करने के बाद देर रात ईमेल से आदेश भेजे।। मुख्य प्रशासक का कथन फर्जी रजिस्ट्रेशन करके सरसों बेचने वालों पर होगी कार्रवाई।

नारनौल। जिला की मंडियों में सरसों खरीद के कथित घोटाले के मामले में गुरूवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए सरकार ने जिला महेंद्रगढ की चारों मार्केट कमेटियों के सचिवों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई हरियाणा कृशि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक आईएएस जे गणेशन द्वारा गुरूवार को जिला की मंडियों का दौरा और रिकार्ड चेक करने के बाद देर रात की गई है।

चारों सचिवों को उनके सस्पेंड की सूचना देर रात ईमेल से की गई है। सस्पेंड होने वाले सचिवों में मंडी अटेली मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव , नारनौल मार्केट कमेटी के सचिव अशोक यादव, महेंद्रगढ मार्केट कमेटी की सचिव नुकुल देवी तथा कनीना मार्केट के सचिव आदित्य यादव शामिल हैं।ना

Tags

Next Story