Kurukshetra : 4 साल से पेट में दर्द से परेेशान थी युवती, ऑपरेशन करने पर ऐसा कुछ निकला डाॅक्टर भी हो गए हैरान

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) जिले में एक अस्पताल में 22 वर्षीय युवती के पेट का ऑपरेशन (operation) किया गया। सर्जरी करने पर युवती के पेट से एक मीटर लंबी चोटीनुमा बालों (Hair) का गुच्छा निकला जिसे देखकर डाॅक्टर (Doctor) भी हैरान रह गए। पौन घंटे आपरेशन के बाद युवती के पेट से चिकित्सकों ने इस गुच्छे को निकाला। मेहता सर्जिकल अस्पताल के डॉक्टर डॉ सुरेंद्र मेहता की टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की जिससे युवती की जान बच गई।
गांव कसेरला निवासी 22 वर्षीय रीना को पिछले 4 साल से भी ऊपर पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसको लेकर वह 4 सालों से अलग-अलग डॉक्टरों से ट्रीटमेंट ले रही थी लेकिन उसके पेट का दर्द बढ़ता ही गया। दिनोंदिन बढ़ते पेट के असहनीय दर्द के चलते घर वाले भी परेशान हो गए थे किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि आखिर रीना को पेट में ऐसी कौन सी बीमारी है जिसे चिकित्सक भी समझ नहीं पा रहे हैं। किसी पड़ोसी की सलाह पर उन्होंने शहर के सर्जन डॉ सुरेंद्र मेहता को दिखाया।
डॉ मेहता ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट में पाया कि रीना के पेट में कुछ अवांछित चीज है जिसकी वजह से उसका दर्द बढ़ रहा है। डॉ मेहता ने जब यह देखा कि पेट में मौजूद उसे वांछित चीज के कारण रीना की जान को भी खतरा हो सकता है तो उन्होंने परिजनों को बुलाकर तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद डॉ मेहता ने मेहता सर्जिकल अस्पताल की टीम के साथ रीना का ऑपरेशन किया। क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर के सामने जहां ऑपरेशन को सफल बनाना और रीना की जान बचाना एक चुनौती था।
जब डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन शुरू किया तो वे उस समय हैरान रह गई जब महिला के पेट में उन्होंने बालों का 1 मीटर लंबा गुच्छा पाया। उन्होंने और उनकी टीम ने काफी लंबे समय चले ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से बालों का गुच्छा सुरक्षित बाहर निकाल लिया और महिला की जान बच गई। डा. मेहता ने कहा कि पहले तो उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि आखिर महिला के पेट में 1 मीटर लंबा बालों का गुच्छा आखिर कहां से आया। उन्हें शक हुआ कि महिला किसी मानसिक अवसाद के चलते अकेले में बालों को खाने की लत का शिकार होगी।
चोरी छिपे खाती थी बाल
डॉक्टरों ने जब इसकी जानकारी परिजनों से ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। युवती चोरी छिपे बाल खाती थी। जब पेट में दर्द की समस्या ठीक नहीं हुई और ऑपरेशन हुआ तो ही इसकी जानकारी मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS