Abhay Chautala ने कहा किसानों को फसल का भुगतान नहीं होने पर सिरसा से धरने की शुरुआत करेंगे

Abhay Chautala ने कहा किसानों को फसल का भुगतान नहीं होने पर सिरसा से धरने की शुरुआत करेंगे
X
अभय चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर आरोप लगाया कि सरकार की ओर से झूठे आंकड़े व भुगतान के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक भी किसानों की फसल का उठान नहीं हो रहा ।

चंडीगढ़। लोकदल विधायक अभय चौटाला ने किसानों को गेहूं और सरसों की फसल का भुगतान नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे सिरसा से धरने की शुरुआत करेंगे। उसके बाद भी सरकार नहीं चेती, तो पूरे प्रदेश में लोकदल आंदोनल करेंगी। अभय चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर आरोप लगाया कि सरकार की ओर से झूठे आंकड़े व भुगतान के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक भी किसानों की फसल का उठान नहीं हो रहा और भुगतान नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक मात्र 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं ही खरीदी है जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 95 लाख मीट्रिक टन था। इसलिए पिछले साल के मुकाबले में सरकार की गेहूं की खरीद कम की गई है। सरकार का वादा था कि किसानों को 72 घंटे के अंदर सरसों व गेहूं की खरीद की अदायगी की जाएगी जबकि 60 प्रतिशत से ज्यादा किसान कम से कम 20-25 दिनों से गेहूं की अदायगी के लिए कभी आढ़ती के पास, कभी सरकारी खरीद एजेंसी के कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं। लोकदल नेता ने कहा कि वह 2 जून को सिरसा में किसानों को साथ लेकर धरने पर बैठेंने का फैसला ले चुके हैं। इस संबंध में सीएम को अवगत कराने के लिए शाम को पांच बजे समय लिया गया है। इसके बाद भी भुगतान नही हुआ, तो सरकार को बाध्य करेंगे और जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा।

सरकार ने कदम उठाने पर देरी कर दी

सरकार द्वारा अनलाक वन को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को पहले ही यह फैसला लेना चाहिए था। पहले 'अनलॉक' पर जवाब देते हुए कहा कि अगर सरकार लॉकडाउन शुरू करने से पहले देशभर के मजदूर जो अपने-अपने घर जाना चाहते थे, उन्हें घर भिजवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से इंतजाम करती तो उनकी इस प्रकार बुरी गत न होती।

शराब घोटाले पर की विज की तारीफ

अभय चौटाला ने एक बार फिर से सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज की पीसी के दौरान प्रशंसा की। उन्होंने एजी द्वारा निगेटिव रिपोर्ट दिए जाने पर आश्चर्य जाहिर किया और कहा कि यह सभी को पता था कि एजी क्या लिखेंगे लेकिन इसके बाद भी स्पेशल इंकवायरी टीम अपना काम करेगी। अभय चौटाला ने कहा कि में वरिष्ठ मंत्री विज को अच्छी तरह से जानता हूं, वे किसी भी इस मामले में बक्शने वाले नहीं हैं।

Tags

Next Story