प्रशासन ने जब्त की मिठाई, दुकानदारों में हड़कंप

प्रशासन ने जब्त की मिठाई, दुकानदारों में हड़कंप
X
अधिकारियों ने मिठाई की दुकानों पर जाकर उनको खुलवाया। जिसके बाद उन्होंने 20 दिन पुरानी बनी मिठाइयों को अपने कब्जे में लिया।

हरिभूमि न्यूज। महेन्द्रगढ़। शहर की विभिन्न मिठाइयों की दुकानों दुकानों एसडीएम के आदेश से नगर पालिका व फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान बंद पड़ी दुकानों से मिठाइयां निकलवा कर उन्हें नगर परिषद द्वारा डिस्ट्रॉय किया गया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसडीएम विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन हुए 20 दिन हो गए हैं । इन 20 दिनों में मिठाई की दुकानों के अंदर बनी मिठाइयां सड़ गल गई होगी। इसलिए इन मिठाई की दुकानों से मिठाइया जब्त कर उनको डिस्ट्रॉय किया जाए ।

जिसके बाद नगर परिषद के कार्यकारी सचिव अभय सिंह यादव, नगर परिषद अधिकारी सोहनलाल, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर प्रीति यादव व सुंदरलाल ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर जाकर उनको खुलवाया। जिसके बाद उन्होंने मिठाई की दुकानों में 20 दिन पुरानी बनी मिठाइयों को अपने कब्जे में लिया। अधिकारियों ने करीब 15 दुकानों को चेक किया। जहां से मिठाई जब्त की गई। इनमें ज्यादा मात्रा रसगुल्ला की थी। टीम ने बस स्टैंड के पास, बरहमदेव चौक, परशुराम चौक ओर सब्जी मंडी के पास स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों पर उक्त कार्रवाई की।

Tags

Next Story