महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, यूनिवर्सिटी ने बनायी ये योजना

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, यूनिवर्सिटी ने बनायी ये योजना
X
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा सीपीएएस, गुरूग्राम में प्रवेश के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बृहस्पतिवार इस संबंध में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में एमडीयू की प्रवेश समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा सीपीएएस, गुरूग्राम में प्रवेश के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बृहस्पतिवार इस संबंध में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में एमडीयू की प्रवेश समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतया: मेरिट आधार, पारदर्शितापूर्ण तरीके से संचालित की जाएगी। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की विवरणिका (प्रॉस्पेक्ट्स) तैयार करने के कार्य को प्रारंभ करने के दिशा-निर्देश कुलपति ने दिए। कुलपति ने कहा कि इस कोरोना के संकट काल में प्रवेश प्रक्रिया को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कुलपति ने संकायों के अधिष्ठाताओं से अपने संकाय में नए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स, वीक एंड कार्सेेज के लिए अलग से प्रास्पेक्ट्स तैयार करने की हिदायत कुलपति ने दी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रवेश समिति एजेंडा प्रस्तुत किया तथा जरूरी ब्रीफिंग दी। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नीना सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया की बारीकियों पर प्रकाश डाला।

इस बैठक में डीन लाइफ साइंसेज प्रो. पुष्पा दहिया, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. ए.एस. मान, डीन ह्यूमैनीटीज प्रो. हरीश कुमार, डीन मैनजमेंट साइंस एण्ड लॉ प्रो. राजकुमार, डीन फार्मासुयटिकल साइंसेज प्रो. मुनीष गर्ग, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी प्रो. विनीत कुमार, डीन फैकल्टी ऑफ परफार्मिंग एण्ड विजुअल आर्ट्स प्रो. सुषमा सिंह, सीपीएएस, गुरूग्राम की निदेशिका प्रो. संतोष नांदल, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डा. सुरेखा खोखर, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग से प्रो. रणदीप राणा, जूलोजी विभाग से प्रो. विनीता शुक्ला, फार्मेसी विभाग की अध्यक्षा प्रो. संजू नंदा, सहायक कुलसचिव एमएल बतरा, निदेशक यूसीसी जीपी सरोहा तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी शामिल हुए। इस महत्त्वपूर्ण बैठक में विश्वविद्यालयी प्रवेश प्रक्रिया के विविध पहलुओं पर गहन मंथन हुआ।

Tags

Next Story