शराब के ठेके बंद होने से बढ़ी शराब की चोरी

शराब के ठेके बंद होने से बढ़ी शराब की चोरी
X
रेवाड़ी पुलिस ने ठेकोें पर शराब चोरी करते हुए तीन आरोपित गिरफ्तार किए, अलग-अलग ठेकों पर ताला तोड़कर चुरा रहे थे शराब

रेवाड़ी। लॉकडाउन में बंद हुए शराब ठेके चोरों के निशाने पर आ गए है। दो अलग-अलग गांव में शराब ठेकों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए की शराब चोरी कर ली। अब दोनों ही मामलों में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रोहड़ाई थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान जीवड़ा निवासी सोनू व बिंदर के रूप में हुई है, जबकि मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव पदैयावास निवासी विनोद उर्फ धांधू के रूप में हुई है।

रोहड़ाई थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले की जांच कर रहे सत्यवान ने बताया कि गांव जीवड़ा में एक शराब ठेका है। इस ठेके पर यूपी के इलाहाबाद निवासी मनोहर बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। लॉकडाउन के चलते शराब का ठेका बंद है। सोमवार को सेल्समैन शराब ठेके से कुछ दूर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक पर सोनू व बिंदर सवार होकर पहुंचे और ठेके का ताला तोड़ दिया। आरोपितों ने ठेके से अंग्रेजी शराब की तीन पेटी चोरी कर ली और फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ गांव कोनसीवास स्थित श्री श्याम वाइंस फर्म के ठेके पर 2 अप्रैल को हुई चोरी के मामले में पदैयावास निवासी विनोद उर्फ धांधू को गिरफ्तार किया गया है। धांधू ने रात को शराब ठेके से बोतले चोरी कर ली थी।

Tags

Next Story