Accident: कार और ट्रक की टक्कर में सेना के एक जवान की मौत, चार घायल

Accident: कार और ट्रक की टक्कर में सेना के एक जवान की मौत, चार घायल
X
नारनौल-महेंद्रगढ़ मार्ग के बीच गांव नांगल सिरोही में गुरुवार दोपहर आई-20 गाड़ी और ट्रक की आमने -सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक जवान की मौत हो गई और चार घायल हो गए। जिन्हें रोहतक रेफर किया गया है।

महेंद्रगढ़। ट्रक और कार की टक्कर में अलवर से चरखी दादरी लौट रहे एक जवान की मौत (death) हो गई और 4 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जवानों को रोहतक रेफर किया गया है। यह हादसा नारनौल-महेंद्रगढ़ मार्ग के बीच गांव नांगल सिरोही में गुरुवार दोपहर काे हुआ। हादसे के बाद सभी घायलों को महेंद्रगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक घायल जवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य चार को रोहतक रेफर किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी के पांच जवान सुबह एक गाड़ी आई-20 में सवार होकर अपने जिला चरखी दादरी के लिए चले। यह गाड़ी दोपहर नारनौल व महेंद्रगढ़ के बीच गांव नांगल सिरोही के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि उस वक्त सामने महेंद्रगढ़ साइड से एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक ने सीधी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी में सवार सभी पांचों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस गाड़ी को सूचना दी। फिर एम्बुलेंस गाड़ी आई और घायलों को महेंद्रगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सक ने बिजेंद्र वासी गांव जीतपुरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनू वासी चंदानी, संजय वासी जीतपुरा, प्रमोद वासी जीतपुरा व अंकित वासी आदमपुर ढाडी की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story