प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान का आंकलन शुरू, सरकार जल्द देगी मुआवजा

हरियाणा के कैथल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एग्रीकल्चर इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ कृषि विभाग की टीम ने जिले किसानों की मार्च माह बरसात व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल की गिरदावरी शुरू कर दी है।
कृषि एवं किसान विकास कल्याण विभाग के विकास खंड अधिकारी डॉक्टर जगबीर लांबा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ग्रामीण लेवल पर सर्वे शुरू किया जा रहा है। इस सर्वे में कृषि विभाग के 2 अधिकारी व इंश्योरेंस कंपनी के कई आला अधिकारी सर्वे में शामिल रहेंगे।
जिले भर से फसलों में हुए नुकसान को लेकर जिले के 25000 किसानों के फार्म कृषि विभाग को मिले हैं। सर्वे के लिए आए आवेदनों के आधार पर कृषि विभाग को अलग-अलग टीमों में बांट कर जिले के प्रत्येक गांव का सर्वे किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि बरसात में ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों की फसलों में 25 से 60% तक का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीण लेवल पर जिले गावों नरड़, सेगा, काकोत व सपा खेड़ी में खराब हुई फसलों का सर्वे किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS