Haryana : पलवल में कोरोना वॉरियर्स पर हमला, नर्स की हालत गभीर

देशभर में कोरोना (Corona) वॉरियर्स के साथ दुर्व्यवहार की घटना हर दिन सामने आ रही है। ऐसी ही मामला पलवल (Palwal) में सामने आया है जहां दर्जनभर युवकों ने तेजधार हथियार से कोरोना योद्धाओं पर हमला बोल दिया गया। जिसमें स्टाफ नर्स और गार्डो को चोटें आई हैं। वहीं हमले में घायल नर्स की हालत गभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागरिक अस्पताल में बीती देर रात इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया जिससे वहां पर अफरा- तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है
स्टाफ पर हुए हमले को लेकर कर्मचारियों में जमकर रोष जताया करीब करीब डेढ़ घन्टे तक अस्पताल के काम काज को बंद रखा। वहीं हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची और कार्रवाई का अश्वासन देकर अस्पताल स्टाफ को शांत कराया इसके बाद कर्मचारी वापस काम पर लौटे। वहीं हमले को लेकर अस्पताल के स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हड़ताल करेंगे।
बता दें कि किसी गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, एक पक्ष का अस्पताल में इलाज चल रहा था इसी दौरान दूसरा पक्ष भी वहीं आ गया तो इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने लॉक डाउन के मानदंडों का पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें। इसी को लेकर उन्होंने स्टाफ पर हमला कर दिया जिसमें नर्स और गार्डों को चोटें आई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS