धारूहेड़ा में एटीएम मशीन उखाड़ने का प्रयास

धारूहेड़ा में एटीएम मशीन उखाड़ने का प्रयास
X
धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एटीएम मशीन तोड़कर कर नकदी चोरी करने वाले आरोपियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एटीएम मशीन तोड़कर कर नकदी चोरी करने वाले आरोपियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार रात को भी कस्बा के बास रोड पर एटीएम मशीन उखाड़ने के प्रयास का मामला आया है, लेकिन अचानक बूथ का सायरन बजने से आरोपी मशीन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। सुबह गार्ड की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

धारूहेड़ा कस्बा के बास रोड पर स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ पर बुधवार रात को बदमाशों ने बूथ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिडकर एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मशीन को उखाड़ लिया था, लेकिन इसी दौरान बूथ में लगाए गए सायरन बज गए। तेज आवाज में बजे सायरन की आवाज से डर कर बदमाश मशीन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। सुबह सुरक्षा गार्ड ने पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचना दी। धारूहेड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बैंक की ओर से कोई शिकायत नहीं दिए जाने के कारण पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

Tags

Next Story