सुरक्षा में सेंध : ऑटो चालक के साथी की सरेआम हत्या करने के बाद पुलिस के सामने पैदल चार चौराहे पार कर गायब हो गया आरोपित

सुरक्षा में सेंध : ऑटो चालक के साथी की सरेआम हत्या करने के बाद पुलिस के सामने पैदल चार चौराहे पार कर गायब हो गया आरोपित
X
दुर्गा भवन मंदिर चौक पर बीते सोमवार सुबह सरेआम ऑटो चालक के साथी की हत्या करने के बाद सिरफिरा हत्यारा छोटूराम चौक तक आया था। उसने तीन चौराहे पैदल ही पार किए। तीनोें चौराहों पर पुलिस तैनात थी। इसके बाद वह चौथे चौराहे पर छोटूराम चौक पर आकर भूमिगत हो गया।

रोहतक। दुर्गा भवन मंदिर चौक पर बीते सोमवार सुबह सरेआम ऑटो चालक के साथी की हत्या करने के बाद सिरफिरा हत्यारा छोटूराम चौक तक आया था। उसने तीन चौराहे पैदल ही पार किए। तीनोें चौराहों पर पुलिस तैनात थी। इसके बाद वह चौथे चौराहे पर छोटूराम चौक पर आकर भूमिगत हो गया।

शहर के कैमरों में वह यहां तक ही कैद हुआ है, इससे आगे वह कहां गया किसी को खबर नहीं है। 50 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी पुलिस इसी चौक पर कर दोराहे पर खड़ी हो गई है। पुलिस यह पता नहीं लगा पा रही है कि आरोपित आखिर आगे कहां गया होगा। वह किसी आसपास की कालोनी का रहने वाला है या कहीं बाहर से आया था।

पुलिस ने हत्यारे की तलाश के लिए पुराना बस अड्डा क्षेत्र, किला रोड, प्रतात चौक, दुर्गा भवन चौक, माल गोदाम रोड, चमेली मार्केेट, भिवानी स्टैंड, शांत मई चौक, छोटूराम चौक पर लगे कैमरे खंंगाले हैं। इनमें मुख्य सड़क पर लगे कैमरों में कई जगह हत्यारा कैद हुआ है। वह हत्या करने के बाद तेजी से फरार हुआ है। इसके बाद वह छोटूराम चौक पर आकर भूमिगत हो गया। वह किसी ऑटो में बैठ कर भागा या किसी कालोनी में गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

यह है मामला-

मामले के अनुसार, यूपी के जिला शामली के गांव इस्लामपुर का रहने वाला 25 वर्षीय सोनू अविवाहित था। वह अम्बेड़कर कालोनी हिसार रोड रोेहतक में अपनी बुआ के पास रहता था। उसकी दोस्ती कालोनी के ही 23 वर्षीय धीरज के साथ थी। जिसकी नया बस अड्डा के पास ऑटो वर्कशाप है। सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे धीरज ऑटो लेकर नए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। उसके साथ सोनू ऑटो में बैठा था।

जब वह दुर्गा भवन चौक पर पहुंचे तो सोनू बीड़ी लेने के लिए ऑटो से उतरकर चला गया। इसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति पैदल आया। उसने चालक धीरज से कहा कि ऑटो देखकर क्यों नहीं चला रहे, उसके पैर पर ऑटो चढ़ जाती। धीरज ने कहा कि वह तो सही तरीके से चला रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान हमलावर ने धीरज को थप्पड़ मार दिया।

धीरज ने हमलावर को धक्का दे दिया और नीचे उतर आया। तभी सोनू वहां पर आ पहुंचा। सोनू ने धीरज का बचाव करने का प्रयास किया। हमलावर ने सोनू का सिर पकड़कर ऑटो के पाइप पर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। धीरज को भी कई जगह चोट आई थी।

कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। हत्यारे की तलाश की जा रही हैै। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जल्द ही आरोपित का सुुराग लगा लिया जाएगा।

Tags

Next Story