ट्रोलर्स को बबीता फोगाट ने दिया करारा जवाब, बोलीं मैं सच लिखती भी रहूंगी और बोलती भी रहूंगी

रोहतक। देश में Corona virus के संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि का कारण तबलीगी जमात को बताने के बाद महिला पहलवान बबीता फोगाट सुर्खियों में आ गई हैं। इसके साथ ही उन्हें ट्वीटर और फेसबुक पर खूब ट्रोल भी किया गया है। इस बात की जानकारी खुद बबीता फोगाट ने दी है। बबीता ने ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सच बोलने और सच सुनने में परेशानी हैं वो सुन लें कि मैं सच लिखती भी रहूंगी और बोलती भी रहूंगी।
उन्होंने ट्रोल करने वालों को कहा है कि कान खोल कर एक बात सुन लो कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डरकर बैठ जाउंगी। मैं असली बबीता फोगाट हूं। मैं अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी। मैंने जो ट्वीट किया है उसमें कुछ गलत नहीं है। मैं उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं।
बता दें कि इससे पहले फोगाट ने तबलीगी जमात के खिलाफ कुछ ट्वीट्स किए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने 'जाहिल जमातियों' को भारत की पहले नंबर की सबसे बड़ी समस्या करार दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS