Action : भाजपा ने चंद्रप्रकाश कथूरिया को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया

Action  : भाजपा ने चंद्रप्रकाश कथूरिया को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया
X
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला(Subhash Barala) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला (Subhash Barala) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया (Chander Prakash Kathuria) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार देर शाम पंचकwला के रहने वाले भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया अपने महिला दोस्त से मिलने सेक्टर-63 चंडीगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान किसी शख्स ने फ्लैट की डोर बेल बजा दी तो उन्होंने छलांग लगा दी थी l इस घटना में चंद्र प्रकाश कथूरिया के पैर में फैक्चर आया है। फिलहाल वे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है।

Tags

Next Story